विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2011

अब राजघाट पर अनशन करेंगे अन्ना

नई दिल्ली: पुलिस से जंतर-मंतर पर अनशन की अनुमति न मिलने के बाद अन्ना ने राजघाट पर अनशन करने का फैसला किया है। अनशन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चलेगा। इससे पूर्व दिल्ली पुलिस ने अन्ना हज़ारे को जंतर−मंतर पर अनशन की इजाज़त देने से मना कर दिया था। इस पर अन्ना हज़ारे की ओर से अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो कल जंतर−मंतर पर हर हाल में अनशन करेंगे चाहे दिल्ली पुलिस इसकी इजाज़त दे या ना दे। केजरीवाल का कहा था कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना हर नागरिक मौलिक अधिकार है और पुलिस धारा 144 लगाकर इस अधिकार को छीन नहीं सकती। इसके बाद राजघाट पर अनशन करने का फैसला लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना, जंतर-मंतर, अनशन