रालेगण सिद्धी:
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले अन्ना हजारे ने अपने अनशन के पहले खुद को गिरफ्तार करने पर संप्रग सरकार पर बरसते हुए कहा कि वे दूसरे स्वतंत्रता संग्राम की लौ को बुझने नहीं दें क्योंकि बार-बार के झटकों से ही भारत भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकेगा। हजारे ने अपने गांव की ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा, यह सरकार लबाड़ (शातिर) लोगों की भीड़ से भरी है। वे मुझे अनशन करने की अनुमति नहीं देना चाहते थे और उन्होंने दिल्ली के सभी मैदानों में निषेधाज्ञा लगा दी। जब उन्होंने जेपी पार्क के लिए अनुमति दी, तो उसमें भी बहुत सी शर्तें लगा दीं। उन्होंने कहा कि उनके हाल के आंदोलन की सफलता ने साबित कर दिया है कि सरकार को लोगों की इच्छा के आगे झुकना पड़ा। हजारे ने कहा, हमें बार-बार ऐसे झटके देने होंगे, ताकि भारत का भ्रष्टाचार मुक्त होना सुनिश्चित किया जा सके। हजारे ने खास तौर पर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे दूसरे स्वतंत्रता संग्राम की लौ को बुझने नहीं दें। उन्होंने सवाल किया, ब्रिटिशराज से स्वतंत्रता मिलने के 64 साल बाद, इस देश में कुछ भी नहीं बदला है। गोरों की जगह कालों ने ले ली है। लूट, भ्रष्टाचार और आतंक तेजी से फैला है। हमने क्या पाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भ्रष्टाचार, भारत, अन्ना