विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2013

आंध्र में बारिश का कहर : मृतकों की संख्या 42 हुई, 84,000 लोग विस्थापित

आंध्र में बारिश का कहर : मृतकों की संख्या 42 हुई, 84,000 लोग विस्थापित
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश में पिछले पांच दिनों से जारी भारी बारिश के कारण दीवार ढहने जैसी विभिन्न आपदाओं में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब आठ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल डूब गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि उत्तर पूर्वी मॉनसून और निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण हुई भारी बारिश और बाढ़ में पांच लोग लापता भी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 84,769 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके आश्रय के लिए अब तक 225 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं।

बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 19 टीमें विभिन्न जिलों में तैनात की गई हैं। राज्य सरकार ने भारी बारिश के पीड़ितों को चिकित्सीय मदद मुहैया कराने के लिए 580 चिकित्सीय दल तैनात किया है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण करीब 7.99 लाख हेक्टेयर में फैली धान, कपास, मूंगफली, गन्ने और चने की खड़ी फैसलों के अलावा तंबाकू और बागवनी की फसलें भी जलमग्न हो गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र बारिश, बारिश से तबाही, Andhra Rain, Rain Fury
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com