विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

मद्रास उच्च न्यायालय ने 'कर चोरी' मामले में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सुनवाई पर अंतरिम रोक की अवधि बढ़ाई.
निर्भया मामला - दोषी मुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को करेगा सुनवाई. 12.30 बजे तीन जजों की बेंच करेगी सुनवाई. जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस ए एस बोपन्ना की बेंच करेगी सुनवाई. मुकेश ने राष्ट्रपति के 17 जनवरी को दया याचिका खारिज करने के फैसले को चुनौती दी है.
पीएफआई से पैसे लेने के आरोपों पर बोले कपिल सिब्‍बल, 'मैंने मार्च 2018 से पहले पेशेवर काम के लिए पैसे लिए. हादिया का केस लड़ने के एवज में मुझे ये पैसे मिले. मैं मानहानि का केस करूंगा.' सिब्‍बल पर 77 लाख रुपये लेने का आरोप.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बोडो समझौते के बाद अब शांति, सद्भाव और एकजुटता का नया सवेरा आएगा. समझौते से बोडो लोगों के लिए परिवर्तनकारी परिणाम सामने आएंगे, यह प्रमुख संबंधित पक्षों को एक प्रारूप के अंतर्गत साथ लेकर आया.

सीएए विरोधी प्रदर्शन : राहुल, प्रियंका और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कथित ज्यादती को लेकर एनएचआरसी प्रमुख से भेंट की.

इंटरग्लोब एविएशन का शुद्ध लाभ दिसंबर 2019 तिमाही में बढ़कर 496 करोड़ रुपये हुआ.
सीएए जनविरोधी है, इस कानून को फौरन निरस्त किया जाना चाहिए : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा. उन्‍होंने कहा, 'तुच्छ मतभेदों को दूर रखने और देश को बचाने के लिए एकजुट होने का वक्त आ गया है. दिल्ली में एनपीआर बैठक में शामिल नहीं होने की बंगाल के पास कुव्वत है, यदि भाजपा चाहे तो मेरी सरकार बर्खास्त कर सकती है.'
भारत के आंतरिक विषयों में बाहरी हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सीएए पर ईयू के मसौदा प्रस्तावों के मद्देनजर कहा.
बंबई उच्च न्यायालय के बाहर वकीलों ने संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में मार्च निकाला.
TOLO न्यूज़ के मुताबिक, स्थानीय प्रांतीय काउंसिल सदस्य ने बताया कि ग़ज़नी प्रांत के देह याक जिले में एक यात्री विमान क्रैश हो गया है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "(प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी तीन तलाक को लेकर कानून बनाए जाते वक्त मुस्लिम बहनों के लिए आंसू बहा रहे थे... अगर वह ईमानदार हैं, तो उन्हें अब शाहीन बाग जाना चाहिए, जहां वही मांएं-बहनें पिछले दो हफ्ते से प्रदर्शन कर रही हैं..."

दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, "शाहीन बाग में सड़क बंद होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है... BJP नहीं चाहती है कि सड़क खुले, और गंदी राजनीति कर रही है... BJP नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर, लोगों से बात कर सड़क को खुलवाना चाहिए..."


गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर, 1500 लोग 30 जनवरी को हथियारों के साथ समर्पण करेंगे
केंद्रीय मंत्री तथा BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "शाहीन बाग अब सिर्फ एक इलाका नहीं रहा है, यह एक विचार बन चुका है, जहां भारतीय ध्वज का प्रयोग उन लोगों को छिपाने के लिए किया जा रहा है, जो देश को बांटना चाहते हैं, और जिनका समर्थन 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' द्वारा किया जा रहा है..."

केरल में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, "मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन को समझना चाहिए कि राज्यपाल दरअसल (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी और (गृहमंत्री) अमित शाह के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं... राज्यपाल राज्य विधानसभा की मर्यादा के खिलाफ आचरण कर रहे हैं..."

NDTV संवाददाता के अनुसार, 2,000 ट्रांसजेंडरों को असम में NRC से बाहर रखे जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और असम सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बवाना में रोड शो कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने गायक-संगीतकार अदनान सामी को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर कहा, "यह साफ-साफ ऐसा मामला है कि पाकिस्तान से आने वाला कोई शख्स 'जय मोदी' बोलेगा, तो उसे भारत की नागरिकता के साथ-साथ पद्मश्री पुरस्कार भी दिया जाएगा... यह देशवासियों का अपमान है..."

दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक संसद भवन में बजट सत्र से पहले 31 जनवरी को होगी.

दिल्ली : BJP संसदीय कार्यकारिणी की बैठक संसद भवन में बजट सत्र से पहले 31 जनवरी को होगी.

NDTV संवाददाता के अनुसार, निर्भया केस में राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज किए जाने के फैसले को दोषी मुकेश सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर जल्द सुनवाई का संकेत दिया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर कहा, "जब सरकारों के पास पैसा नहीं होता, तो वे यही करती हैं... भारत सरकार के पास भी पैसा नहीं है, विकास दर पांच फीसदी से कम है और MNREGA के तहत लाखों रुपये बकाया है... वे यही करेंगे... हमारे पास मौजूद सारी कीमती संपत्तियां बेच डालेंगे..."

YSRCP के विधायक गुडीवड़ा अमरनाथ ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने विधान परिषद को भंग कर देने के फैसले को मंज़ूरी दे दी है..."

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्पशूटर अमित को गिरफ्तार कर लिया है. वह MCOCA (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज़्ड क्राइम एक्ट) से जुड़े एक केस में वांछित था और उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. दिल्ली और हरियाणा में हत्या के मामलों में वांछित रवि को भी गिरफ्तार किया गया है.

लगातार पांचवें दिन घटे पेट्रोल, डीज़ल के दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कच्चे तेल के दाम में विगत सप्ताह भारी गिरावट आई है और आगे नरमी का रुख बना हुआ है, जिससे भारत में उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिल सकती है, क्योंकि तेल में नरमी से पेट्रोल और डीज़ल के दाम में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीज़ल के दाम में कटौती का सिलसिला जारी रखा.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 73.71 रुपये, 76.33 रुपये, 79.32 रुपये और 76.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है, और चारों महानगरों में डीज़ल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.71 रुपये, 69.07 रुपये, 69.93 रुपये और 70.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
कर्नाटक : पूर्व राज्यमंत्री तथा जनता दल सेक्युलर (JDS) के वरिष्ठ नेता अमरनाथ शेट्टी का मंगलुरू में सोमवार को निधन हो गया.

एयर इंडिया के 100 फीसदी शेयर बेचेगी केंद्र सरकार 

केंद्र सरकार एयर इंडिया के 100 फीसदी शेयर बेचने का फैसला किया है. इसको लेकर प्राथमिक जानकारी भी साझा कर दी गई है. सरकार की ओर से जारी दस्तावेज के मुताबिक 'रणनीतिक विनिवेश' के तहत एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस  के भी 100 फीसदी और AISATS के 50 फीसदी शेयर बेचेगी. 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नरेला, बवाना और गांधीनगर में करेंगे रोड शो.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन-तीन रैलियों को करेंगे संबोधित.
गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में नोएडा एसटीएफ और हापुड़ पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार.
गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में नोएडा एसटीएफ और हापुड़ पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार.
मुंबई सेंट्रल के मदनपुरा इलाके में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का विरोध करने उतरी महिलाएं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com