विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2011

तेलंगाना मुद्दे पर आंध्र के मंत्री ने दिया इस्तीफा

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर हो रही देरी से खफा राज्य के एक मंत्री ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया। तेलंगाना क्षेत्र के अन्य नेताओं और सांसदों ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक के बाद वे इस्तीफे के बारे में निर्णय लेंगे। राज्य के धर्मादा मंत्री जे. कृष्णा राव ने अपना इस्तीफा पार्टी के सांसद साबासिव राव के उस बयान के बाद दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी के नेता यदि पृथक तेलंगाना के गठन को लेकर प्रतिबद्ध हैं तो वे पद छोड़ दें। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कृष्णा राव ने सोनिया गांधी से जल्द से जल्द तेलंगाना के गठन को लेकर कदम उठाने का आग्रह किया है। तेलंगाना क्षेत्र के अन्य मंत्रियों के. वेंकटरेड्डी और बासवराज सराइयाह ने कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक के बाद करेंगे। सांबाशिव राव के बुधवार के बयान के तुरंत बाद ही नलगोंडा से सांसद जी.सुखेंदर रेड्डी ने कहा था कि वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र, इस्तीफा, कांग्रेस, अध्यक्ष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com