![एक और फर्जी पासपोर्ट मिला, डॉन के पिता का नाम छोटा राजन! एक और फर्जी पासपोर्ट मिला, डॉन के पिता का नाम छोटा राजन!](https://i.ndtvimg.com/i/2015-10/chhota-rajan-passport-650_650x488_81445870115.jpg?downsize=773:435)
छोटा राजन का एक फर्जी पासपोर्ट।
नई दिल्ली:
अंडरवर्ल्ड सरगना राजेंद्र सदाशिव निकालजे उर्फ छोटा राजन के पास से बरामद हुए एक पासपोर्ट से पता चला है कि उसने उसमें अपने पिता का नाम ‘छोटा राजन’ लिखवाया था जबकि अपराध की दुनिया में खुद राजेंद्र सदाशिव निकालजे को ‘छोटा राजन’ के नाम से जाना जाता है।
इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किए गए 55 साल के राजन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। इस कारण उस पर नजर रख रही सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए वह कई पासपोर्टों का इस्तेमाल कर रहा था। राजन के खिलाफ फर्जी पासपोर्टों के दो मामले दर्ज कर चुकी सीबीआई ने उसके पास से एक और पासपोर्ट बरामद किया है।
सूत्रों ने पासपोर्ट जारी होने की जगह और समय का ब्योरा देने से इनकार कर दिया, लेकिन इस बात की पुष्टि की कि उसे यहां भेजे जाने के बाद इनकी बरामदगी हुई।
इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किए गए 55 साल के राजन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। इस कारण उस पर नजर रख रही सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए वह कई पासपोर्टों का इस्तेमाल कर रहा था। राजन के खिलाफ फर्जी पासपोर्टों के दो मामले दर्ज कर चुकी सीबीआई ने उसके पास से एक और पासपोर्ट बरामद किया है।
सूत्रों ने पासपोर्ट जारी होने की जगह और समय का ब्योरा देने से इनकार कर दिया, लेकिन इस बात की पुष्टि की कि उसे यहां भेजे जाने के बाद इनकी बरामदगी हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डॉन, छोटा राजन, फर्जी पासपोर्ट, राजेंद्र सदाशिव निकालजे, सीबीआई, Don, Chota Rajan, Fake Passport, Rajendra Sadashiv Nikalje, CBI