कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (फाइल फोटो)
शिमला:
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। नामजदगी का पर्चा वापस लेने का समय बीत जाने के बाद विधानसभा के सचिव एस.एल. वर्मा ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।
शर्मा तीसरी बार प्रदेश से सांसद निर्वाचित हुए हैं। प्रदेश की राज्यसभा की यह सीट भाजपा के विमल कश्यप के कार्यकाल समाप्त होने चलते खाली हो रही थी और इस सीट के लिए चुनाव 21 मार्च को होना था।
उधर शर्मा राजस्थान से राज्यसभा सदस्य थे और उन्होंने इस्तीफा देकर समय से पहले ही अपनी सीट खाली कर दी थी। उनका कार्यकाल इस साल जुलाई में समाप्त हो रहा था। इस सीट के लिए वह इस पहाड़ी राज्य से अकेला उम्मीदवार थे जिन्होंने नामांकन भरा था। निर्वाचित होने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं इस पहाड़ी राज्य को विशेष दर्जा देने का मुद्दा उठाउंगा और जो अनुदान रुके पड़े हैं उसे केंद्र से जारी कराने का प्रयास करूंगा।"
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
शर्मा तीसरी बार प्रदेश से सांसद निर्वाचित हुए हैं। प्रदेश की राज्यसभा की यह सीट भाजपा के विमल कश्यप के कार्यकाल समाप्त होने चलते खाली हो रही थी और इस सीट के लिए चुनाव 21 मार्च को होना था।
उधर शर्मा राजस्थान से राज्यसभा सदस्य थे और उन्होंने इस्तीफा देकर समय से पहले ही अपनी सीट खाली कर दी थी। उनका कार्यकाल इस साल जुलाई में समाप्त हो रहा था। इस सीट के लिए वह इस पहाड़ी राज्य से अकेला उम्मीदवार थे जिन्होंने नामांकन भरा था। निर्वाचित होने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं इस पहाड़ी राज्य को विशेष दर्जा देने का मुद्दा उठाउंगा और जो अनुदान रुके पड़े हैं उसे केंद्र से जारी कराने का प्रयास करूंगा।"
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं