Indian Railway का अमृतसर ट्रेन हादसे पर बड़ा बयान
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        Amritsar Train Accident: अमृतसर में दशहरे के दिन बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. इस दौरान रामलीला देखने आए लोगों को ट्रेन ने कुचल दिया. भीड़ होने की वजह से कुछ लोग मैदान के पास ही मौजूद पटरी पर खड़े होकर रावण वध देख रहे थे. लेकिन इसी बीच अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास से दो ट्रेनें गुज़री और महज़ 32 सेकेंड में  61 लोगों की जानें चली गईं. इस हादसे के बाद भारतीय रेलवे की तरफ से डीआरएम फिरोज़पुर विवेक कुमार ने खास बयान दिया है, जिसमें साफ कहा गया है कि इस अमृतसर ट्रेन हादसे पर रेलवे के तरफ से किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की जाएगी. यहां जानिए अपने बयान में विवेक कुमार ने आगे क्या कहा. 
अमृतसर हादसा : मरते-मरते यूं 'रावण' ने बचाई कइयों की जान, पीछे छोड़ गया विधवा मां, पत्नी और 8 महीने का मासूम
1. रेलवे के तरफ से किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की जाएगी.
2. भूमि रेलवे की नहीं थी न ही रेलवे से को आज्ञा ली गई थी.
3. पहले ट्रेन की रफ़्तार लगभग 91 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटा) थी लेकिन जब ड्राइवर ने देखा तो रफ़्तार कम करने का प्रयास किया.
4. टक्कर के वक्त गति लगभग 68 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटा थी टक्कर के बाद स्पीडोमीटर टूट गया.
5. हम अपने सिस्टम के हिसाब से ठीक हैं.
6. किसी पर कोई कार्यवाही नहीं होगी न ड्राइवर पर न गार्ड पर.
7. गार्ड अकेले कंट्रोल नहीं कर सकता था.
8. ड्राइवर से पूछताछ कर लिखित बयान लिया गया है.
9. हादसे की जगह एक कर्व है जिसके कारण ड्राइवर को दूर से नहीं दिखा.
10. रेलवे ऐसे हादसे न हों इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएगा.
अमृतसर ट्रेन हादसा : मृतकों और घायलों की List हुई जारी, 61 लोगों की मौत और 113 घायल
VIDEO: ट्रेन ने अमृतसर में इस तरह लोगों को कुचला
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                अमृतसर हादसा : मरते-मरते यूं 'रावण' ने बचाई कइयों की जान, पीछे छोड़ गया विधवा मां, पत्नी और 8 महीने का मासूम
1. रेलवे के तरफ से किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की जाएगी.
2. भूमि रेलवे की नहीं थी न ही रेलवे से को आज्ञा ली गई थी.
3. पहले ट्रेन की रफ़्तार लगभग 91 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटा) थी लेकिन जब ड्राइवर ने देखा तो रफ़्तार कम करने का प्रयास किया.
4. टक्कर के वक्त गति लगभग 68 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटा थी टक्कर के बाद स्पीडोमीटर टूट गया.
5. हम अपने सिस्टम के हिसाब से ठीक हैं.
6. किसी पर कोई कार्यवाही नहीं होगी न ड्राइवर पर न गार्ड पर.
7. गार्ड अकेले कंट्रोल नहीं कर सकता था.
8. ड्राइवर से पूछताछ कर लिखित बयान लिया गया है.
9. हादसे की जगह एक कर्व है जिसके कारण ड्राइवर को दूर से नहीं दिखा.
10. रेलवे ऐसे हादसे न हों इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएगा.
अमृतसर ट्रेन हादसा : मृतकों और घायलों की List हुई जारी, 61 लोगों की मौत और 113 घायल
VIDEO: ट्रेन ने अमृतसर में इस तरह लोगों को कुचला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं