पटना:
बिहार के खगड़िया जिले में आज तड़के कटिहार..अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया गया है कि कटिहार..अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस के सात डिब्बे पूर्वी मध्य रेलवे के सोनपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में पटरी से उतरे।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 15707 अप कटिहार..अमृतसर एक्सप्रेस के सात डिब्बों में एक AC-2 कोच, एक AC-3 कोच और पांच स्लीपर कोच शामिल हैं। ये डिब्बे देर रात करीब एक बजकर 14 मिनट पर पत्राहा और गौचारी के बीच पटरी से उतर गए। रजक ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के बाद एसी..2 के ए1, एसी..3 के बी1 और स्लीपर्स कोचेस एस5, एस6, एस7, एस8 और एस9 हैं।
दुर्घटना की वजह से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदलकर उन्हें भागलपुर होते हुए रवाना किया गया। इनमें नई दिल्ली..डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी..दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस और आनंद विहार..जोगवानी सीमांचल शामिल हैं।
बताया गया है कि कटिहार..अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस के सात डिब्बे पूर्वी मध्य रेलवे के सोनपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में पटरी से उतरे।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 15707 अप कटिहार..अमृतसर एक्सप्रेस के सात डिब्बों में एक AC-2 कोच, एक AC-3 कोच और पांच स्लीपर कोच शामिल हैं। ये डिब्बे देर रात करीब एक बजकर 14 मिनट पर पत्राहा और गौचारी के बीच पटरी से उतर गए। रजक ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के बाद एसी..2 के ए1, एसी..3 के बी1 और स्लीपर्स कोचेस एस5, एस6, एस7, एस8 और एस9 हैं।
दुर्घटना की वजह से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदलकर उन्हें भागलपुर होते हुए रवाना किया गया। इनमें नई दिल्ली..डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी..दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस और आनंद विहार..जोगवानी सीमांचल शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, आम्रपाली एक्सप्रेस, अनिल सक्सेना, भारतीय रेलवे, Bihar, Amrapali Express, Amrapali Express Derailed, Anil Saxena, Indian Railway