जयललिता की जयंती पर होगी अम्मा दुपहिया वाहन योजना की शुरुआत

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की 70वीं जयंती पर 24 फरवरी से अम्मा दुपहिया वाहन योजना शुरू होगी.

जयललिता की जयंती पर होगी अम्मा दुपहिया वाहन योजना की शुरुआत

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 24 फरवरी से अम्मा दुपहिया वाहन योजना की शुरुआत
  • महिलाएं 50 फीसदी सरकारी सब्सिडी पर मोपेड वाहन खरीद सकेंगी
  • इस योजना के तहत अधिकतम 50 फीसदी या 25,000 रुपये की सब्सिडी
चेन्नई:

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की 70वीं जयंती पर 24 फरवरी से अम्मा दुपहिया वाहन योजना शुरू होगी, जिसके तहत महिलाएं 50 फीसदी सरकारी सब्सिडी पर मोपेड वाहन खरीद सकेंगी. अन्नाद्रमुक ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि महिलाओं को 125 क्यूबिक क्षमता से कम के मोपेड या स्कूटर खरीदने के लिए सरकार की ओर से अधिकतम 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: अस्पताल ने जयललिता मामले की जांच समिति को मेडिकल रिकार्ड सौंपे

सरकार ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि दुपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रही महिलाओं को इस योजना के तहत अधिकतम 50 फीसदी या 25,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इस योजना के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु और 2.50 लाख रुपये से कम की वार्षिक आय वाली महिलाएं योग्य होंगी.

VIDEO: 40 साल से तमिलनाडु में, पूरी तरह तमिल हूं : रजनीकांत
इसमें उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो अपने परिवार में कमाने वाली इकलौती सदस्य हैं, विधवा हैं, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर हैं. एक परिवार से एक ही सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकती है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com