अमिताभ बच्चन से भी गुरमेहर कौर से जुड़े विवाद पर राय मांगी गई (फाइल फोटो)
मुंबई:
राजधानी के रामजस कॉलेज में हो रहे हंगामे में गुरमेहर कौर का नाम सबसे ज्यादा विवादों में रहा. दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस छात्रा ने पिछले हफ्ते रामजस में हुई हिंसा के बाद ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती’ मुहिम की शुरूआत की थी. यह मुहिम वायरल हुई और कई विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों से इसे काफी समर्थन मिला था, वहीं इसे खासे विरोध का सामना भी करना पड़ा. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अभिनेता रणदीप हुड्डा द्वारा गुरमेहर के एक पुराने वीडियो पर टिप्पणी करने के बाद यह मामला और भी गरमाता चला गया. इस पुराने वीडियो में गुरमेहर ने एक संदेश थामा था जिसमें लिखा गया था कि 'मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, युद्ध ने मारा है.'
कई हस्तियों ने गुरमेहर के इस वीडियो के पक्ष और विपक्ष में अपनी बात रखी लेकिन अमिताभ बच्चन से जब इस बारे में पूछा गया तो उनकी ओर से एक अलग ही जवाब सुनने को मिला. अपनी आने वाली फिल्म 'सरकार 3' के ट्रेलर लॉन्च पर जब बच्चन से ट्विटर पर उनकी उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'अगर आप सोशल मीडिया पर रहते हैं तो ट्रोल और गालियों के लिए तैयार हो जाइए. मुझे तो वहां मज़ा आता है.' साथ ही जब उनसे गुरमेहर कौर से जुड़े मुद्दे पर राय मांगी गई तो उन्होंने कहा कि 'इस मामले में मेरी निजी सोच है, अगर आपसे इसे साझा करूंगा तो मेरी राय सार्वजनिक हो जाएगी.'
बताते चलें कि रामजस कॉलेज में मचे धमाल के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर ने खुद को इस आंदोलन से अलग करते हुए वापस पढ़ाई में जुटने की घोषणा की है. गुरमेहर दिल्ली छोड़कर अपने पैतृक शहर पंजाब के जालंधर चली गई है. पंजाब पुलिस ने वहां उनको सुरक्षा मुहैया कराई है.
जालंधर में गुरमेहर कौर को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है
कई हस्तियों ने गुरमेहर के इस वीडियो के पक्ष और विपक्ष में अपनी बात रखी लेकिन अमिताभ बच्चन से जब इस बारे में पूछा गया तो उनकी ओर से एक अलग ही जवाब सुनने को मिला. अपनी आने वाली फिल्म 'सरकार 3' के ट्रेलर लॉन्च पर जब बच्चन से ट्विटर पर उनकी उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'अगर आप सोशल मीडिया पर रहते हैं तो ट्रोल और गालियों के लिए तैयार हो जाइए. मुझे तो वहां मज़ा आता है.' साथ ही जब उनसे गुरमेहर कौर से जुड़े मुद्दे पर राय मांगी गई तो उन्होंने कहा कि 'इस मामले में मेरी निजी सोच है, अगर आपसे इसे साझा करूंगा तो मेरी राय सार्वजनिक हो जाएगी.'
बताते चलें कि रामजस कॉलेज में मचे धमाल के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर ने खुद को इस आंदोलन से अलग करते हुए वापस पढ़ाई में जुटने की घोषणा की है. गुरमेहर दिल्ली छोड़कर अपने पैतृक शहर पंजाब के जालंधर चली गई है. पंजाब पुलिस ने वहां उनको सुरक्षा मुहैया कराई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं