
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी
इलाहाबाद:
इलाहाबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सभी सांसदों की एक बैठक बुलाई है। ये बैठक सोमवार शाम को इलाहाबाद में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत यूपी से बीजेपी के सभी 71 सांसद इस बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक खत्म होने के बाद रात्रि भोज का भी आयोजन है।
माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा में बीजेपी की तैयारियों पर चर्चा के लिए ये बैठक बुलाई गई है। शाह सांसदों के साथ अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर बात करेंगे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को लगता है कि सरकार का काम आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है और इसमें सांसद अपनी अपेक्षित जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं। यूपी के कुछ सांसदों के बारे में ये शिकायतें ज्यादा हैं। शाह इस दौरान विकास पर्व में सांसदों के प्रदर्शन पर भी चर्चा कर सकते हैं।
बजट सत्र के दौरान दिल्ली में यूपी से बीजेपी सांसदों की एक बैठक दिल्ली में हो चुकी है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा के घर हुई इस बैठक में शाह ने सांसदों को सोशल मीडिया में सक्रिय होने को कहा था। ये साफ कहा गया था कि यूपी विधानसभा चुनावों में टिकट देते वक्त ये देखा जाएगा कि उस व्यक्ति के ट्विटर पर कितने फॉलोवर हैं और सोशल मीडिया पर वह कितना सक्रिय है।
दिलचस्प बात ये है कि इस बैठक के बाद बीजेपी की आईटी सेल ने यूपी बीजेपी सांसदों की सोशल मीडिया पर मौजूदगी को लेकर ऑडिट भी किया था। इसमें पीएम, गृह मंत्री और कुछ चुनिंदा सांसदों को छोड़ अधिकांश सांसद फिसड्डी निकले थे।
सोमवार की बैठक में सांसदों से पूछा जा सकता है कि उन्हें जो काम सौंपा गया था, वो कहां तक पहुंचा। इन सांसदों से गांवों में बिजली पहुंचने पर प्रकाश पर्व मनाने को भी कहा गया था। पीएम ने कुछ सवाल भी सांसदों से किए थे, जिनमें ये सवाल भी था कि ऐसे कितने सांसद हैं जिनके मोबाइल में पीएम का ऐप है?
माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा में बीजेपी की तैयारियों पर चर्चा के लिए ये बैठक बुलाई गई है। शाह सांसदों के साथ अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर बात करेंगे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को लगता है कि सरकार का काम आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है और इसमें सांसद अपनी अपेक्षित जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं। यूपी के कुछ सांसदों के बारे में ये शिकायतें ज्यादा हैं। शाह इस दौरान विकास पर्व में सांसदों के प्रदर्शन पर भी चर्चा कर सकते हैं।
बजट सत्र के दौरान दिल्ली में यूपी से बीजेपी सांसदों की एक बैठक दिल्ली में हो चुकी है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा के घर हुई इस बैठक में शाह ने सांसदों को सोशल मीडिया में सक्रिय होने को कहा था। ये साफ कहा गया था कि यूपी विधानसभा चुनावों में टिकट देते वक्त ये देखा जाएगा कि उस व्यक्ति के ट्विटर पर कितने फॉलोवर हैं और सोशल मीडिया पर वह कितना सक्रिय है।
दिलचस्प बात ये है कि इस बैठक के बाद बीजेपी की आईटी सेल ने यूपी बीजेपी सांसदों की सोशल मीडिया पर मौजूदगी को लेकर ऑडिट भी किया था। इसमें पीएम, गृह मंत्री और कुछ चुनिंदा सांसदों को छोड़ अधिकांश सांसद फिसड्डी निकले थे।
सोमवार की बैठक में सांसदों से पूछा जा सकता है कि उन्हें जो काम सौंपा गया था, वो कहां तक पहुंचा। इन सांसदों से गांवों में बिजली पहुंचने पर प्रकाश पर्व मनाने को भी कहा गया था। पीएम ने कुछ सवाल भी सांसदों से किए थे, जिनमें ये सवाल भी था कि ऐसे कितने सांसद हैं जिनके मोबाइल में पीएम का ऐप है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमित शाह, यूपी चुनाव 2017, नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, बीजेपी बैठक, इलाहाबाद, Amit Shah, UP Polls 2017, Narendra Modi, BJP National Executive, BJP Meeting, Allahabad