अमित शाह का दावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सबको चौंका देंगे

अमित शाह ने दिल्ली के चुनाव को दो विचारधाराओं का मुकाबला बताया, पूर्वी दिल्ली के कोंडली में चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमले किए

अमित शाह का दावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सबको चौंका देंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के कोंडली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया (फाइल फोटो).

खास बातें

  • कहा- वोटबैंक की राजनीति के डर से CAA का विरोध हो रहा
  • दिल्ली के चुनाव में दो विचारधाराओं का मुकाबला
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को होगा मतदान
नई दिल्ली:

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को दो ''विचारधाराओं'' का मुकाबला करार देते हुए कहा कि चुनाव नतीजे सबको चौंका देंगे. शाह ने पूर्वी दिल्ली के कोंडली में एक चुनावी सभा में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ''वोटबैंक'' की राजनीति के डर से संशोधित नागरिकता कानून, अयोध्या में राम मंदिर और अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने जैसे मुद्दों पर भाजपा का विरोध किया.

उन्होंने भीड़ से पूछा कि ''क्या आप उनका वोटबैंक हैं'' तो जवाब आया नहीं. फिर उन्होंने पूछा कि ''उनका वोटबैंक कौन है'' तो जवाब मिला, ''शाहीन बाग''. शाह ने दावा किया, ''मैं आपका फैसला जानता हूं. 11 फरवरी को नतीजे सबको चौंका देंगे.''

शाह ने कहा, ''दिल्ली का चुनाव दो दलों के बीच का चुनाव नहीं है. आपको दो विचारधाराओं शाहीन बाग का समर्थन करने वाले राहुल बाबा और केजरीवाल एंड कंपनी या फिर देश को सुरक्षित बनाने वाले मोदी में से एक को चुनना है.''

कपिल गुर्जर केस- केजरीवाल का अमित शाह पर हमला कहा, "देश की सुरक्षा के साथ बदतमीज़ी मत कीजिए"

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होना है. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

VIDEO : केजरीवाल ने अमित शाह को बहस की चुनौती दी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com