कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- लॉकडाउन को बढ़ाया नहीं जाएगा

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान आया है.

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- लॉकडाउन को बढ़ाया नहीं जाएगा

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामले- प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान आया है. उन्होंने लॉकडाउन को नहीं बढ़ाने की बात कही. कम्युनिटी स्प्रेड पर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ''पिछले काफी दिनों से केस करीब 2 हफ्ते में डबल हो रहे हैं. कम्युनिटी स्प्रेड टेक्निकल टर्म वो केंद्र फैसला लेती है.'' जबकि हाईकोर्ट की टिप्पणी पर उन्होंने कहा, ''कोरोना पिछले 100 साल के बाद एक ऐसी बीमारी आई है. इसको कहीं ज़्यादा कहीं कम कहना ठीक नहीं है. स्पैनिश फ्लू भी इस noval कोरोना कोरोना वायरस था.

MCD के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''कोविड प्रोटोकॉल से जिनका संस्कार किया जाता है एक जिनकी कोविड से मौत होती है दूसरा जिनका कोविड सस्पेक्ट की तरह मौत होती है. दोनों का कोरोना प्रोटोकॉल से दाह संस्कार किया जाता है. रिपोर्टिंग अस्पताल करते हैं कई बार लेट हो जाता है. अगर MCD के पास जानकारी हैं तो हमारे पास भेज दें. सिर्फ आंकड़े हैं और जानकारी नहीं तो कैसे कह सकते हैं.''

श्मशान घाट के वीडियो पर उन्होंने कहा, ''अंतिम संस्कार के मैनजमेंट की ज़िम्मेदारी MCD की होती है.'' अस्पतालों में ICU बेड पर भी सत्येंद्र जैन ने बयान दिया. उन्होंने कहा, ''अपनी तरफ से पूरी तैयारी करेंगे, केंद्र से भी अपील करेंगे कि उनके अस्पतालों में करीब 13 हज़ार ICU बेड हैं. उनका भी इस्तेमाल करें.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

MCD के अस्पतालों के कोविड इलाज के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा, ''MCD के पास अगर अस्पताल हैं तो वो आज से शुरू कर सकते हैं कोविड का इलाज... जैसे केंद्र ने किया... हम MCD को टेकओवर तो कर नहीं रहे हैं. बड़े पैमाने पर बैंक्वेट हॉल स्टेडियम को तैयार कर रहे हैं. कोविड डेडिकेटेड के अलावा नॉन-कोविड अस्पतालों को भी ऑक्सिजन बेड लगाने का निर्देश दिया है.''