लोकसभा में अमेठी के सांसद राहुल गांधी
अमेठी:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी को नरेन्द्र मोदी नीत सरकार स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करेगी।
अमेठी के एडीएम एमपी सरोज ने कहा कि केंद्र ने अखिलेश यादव की सरकार को इस सिलसिले में सूचित किया है और जिले के अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया गया है।
सरोज ने कहा, ‘‘राज्य शहरी विकास विभाग ने अमेठी प्रशासन को इस सिलसिले में एक पत्र भेजा है। हमने इस बारे में टाउन प्लानर की सेवा लेंगे।’’
उन्होंने कहा कि अमेठी को काफी आधुनिक और हाईटेक सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा जहां वाई-फाई सुविधा, निर्बाध बिजली की आपूर्ति, सड़कें, कचरे का हाईटेक निष्पादन प्रणाली, विश्वस्तरीय शिक्षा प्रणाली, ई-गवर्नेंस आदि होगी।
अमेठी के एडीएम एमपी सरोज ने कहा कि केंद्र ने अखिलेश यादव की सरकार को इस सिलसिले में सूचित किया है और जिले के अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया गया है।
सरोज ने कहा, ‘‘राज्य शहरी विकास विभाग ने अमेठी प्रशासन को इस सिलसिले में एक पत्र भेजा है। हमने इस बारे में टाउन प्लानर की सेवा लेंगे।’’
उन्होंने कहा कि अमेठी को काफी आधुनिक और हाईटेक सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा जहां वाई-फाई सुविधा, निर्बाध बिजली की आपूर्ति, सड़कें, कचरे का हाईटेक निष्पादन प्रणाली, विश्वस्तरीय शिक्षा प्रणाली, ई-गवर्नेंस आदि होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अमेठी संसदीय क्षेत्र, स्मार्ट सिटी, एमपी सरोज, PM Narendra Modi, Rahul GAndhi, Amethi Parliamentary Constituency, Smart City, MP Saroj