विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2018

अमरनाथ यात्रा 28 जून से, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने इंतजामों की समीक्षा की

अब तक 1,91,073 तीर्थयात्रियों ने विभिन्न बैंकों, समूह पंजीकरण सुविधा तथा विदेशी श्रद्धालु पंजीकरण सुविधा से रजिस्ट्रेशन कराया

अमरनाथ यात्रा 28 जून से, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने इंतजामों की समीक्षा की
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एवं श्री अमरनाथजी तीर्थस्थल बोर्ड के अध्यक्ष एनएन वोहरा ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की. यह यात्रा 28 जून से प्रारंभ होगी.

वोहरा ने अमरनाथ धाम के दोनों मार्गों पर रास्ता सही किए जाने, उन मार्गों के विभिन्न खंडों पर सुरक्षा रेलिंग लगाने से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की. राज्यपाल के प्रधान सचिव और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरुला ने वोहरा को बताया कि अब तक 1,91,073 तीर्थयात्री विभिन्न बैंकों, समूह पंजीकरण सुविधा तथा विदेशी श्रद्धालु पंजीकरण सुविधा से पंजीकरण करा चुके हैं.

राज्यपाल को बताया गया कि सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के कर्मी यात्रा के ऊपरी शिविर क्षेत्रों में पहुंचने लगे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com