अमरनाथ यात्रा संपन्न, इस साल 2.85 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरनाथ यात्रा संपन्न हो गई. इस बार 2.85 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए.

अमरनाथ यात्रा संपन्न, इस साल 2.85 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

इस साल 2.85 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए.

श्रीनगर :

अमरनाथ यात्रा संपन्न हो गई. इस बार 2.85 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. अधिकारियों के अनुसार बालटाल और पहलगाम मार्गों के जरिए गत 28 जून से शुरू हुई इस तीर्थयात्रा के दौरान 2,85,006 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाले हिम शिवलिंग के दर्शन किए. उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा के दौरान मौसम संबंधी घटनाओं या प्राकृतिक कारणों की वजह से 38 तीर्थयात्रियों, सेवा प्रदाताओं और टट्टूवालों की मृत्यु हुई.

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2018: 'बम-बम भोले' से गूंज उठा अमरनाथ, शिव भक्‍त बोले- 'डर से ऊपर आस्‍था'

अधिकारियों ने बताया कि इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले अधिक रही. गत वर्ष 2.60 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की थी. यात्रा को निर्बाध सुनिश्चित कराने के लिए इस बार विभिन्न सुरक्षा कदम उठाए गए.    इस बार पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी (आर एफ) टैग लगाए गए, जिससे कि अमरनाथ जाने वाले वाहनों पर हर समय नजर रखी जा सके.

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा: अनुच्‍छेद 35-ए के समर्थन में हड़ताल, श्रद्धालु नहीं कर सके बाबा बर्फानी के दर्शन

सीआरपीएफ ने इस बार कैमरों और विभिन्न जीवनरक्षक उपकरणों के साथ मोटरसाइकिल दस्ते भी तैनात किए. पिछले साल तीर्थयात्रियों की एक बस पर आतंकी हमले के चलते इस बार बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. गत वर्ष हुए आतंकी हमले में 8 लोग मारे गए थे और 18 अन्य घायल हुए थे. अधिकारियों ने बातया कि इस बार यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना से करीब चार हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. उन्होंने कहा कि इस बार यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.

VIDEO: स्थानीय लोगों को भी रहता है अमरनाथ यात्रा का इंतजार


अधिकारियों ने बताया कि महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में साधुओं और श्रद्धालुओं के समूह द्वारा ले जाया गया भगवान शिव का पवित्र दंड (छड़ी मुबारक) आज तड़के पवित्र गुफा पहुंचा और दिनभर चली पूजा अर्चना के साथ ही अमरनाथ यात्रा संपन्न हो गई. साधुओं और श्रद्धालुओं के समूह ने पहलगाम से लेकर अमरनाथ गुफा तक 42 किलोमीटर की दूरी तय की. इस दौरान समूह रात्रि पड़ाव के लिए चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी में रुका. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपेंद्र कुमार और गंदरबल के उपायुक्त पीयूष सिंगला आज सुबह अमरनाथ गुफा पहुंचे और राज्य में शांति, सौहार्द, प्रगति तथा समृद्धि की कामना की. 

(इनपुट : भाषा)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com