श्रीनगर:
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में पवित्र अमरनाथ गुफा तक जाने वाले दोनों रास्तों पर शुक्रवार को खराब मौसम की वजह से तीर्थयात्रा स्थगित दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "क्षेत्र में मौसम में सुधार होने के बाद अमरनाथ यात्रा जल्द ही शुरू की जाएगी।" गौरतलब है कि 35,000 से अधिक तीर्थयात्री पहले ही गुफा तक पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमरनाथ यात्रा, मौसम खराब, यात्रा स्थगित