विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

अमर सिंह ने कहा, अखिलेश शानदार मुख्यमंत्री लेकिन जननेता बनने में लगेगा समय

अमर सिंह ने कहा, अखिलेश शानदार मुख्यमंत्री लेकिन जननेता बनने में लगेगा समय
अमर सिंह (फाइल फोटो)
कोलकाता: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने सोमवार को उन आरोपों से इनकार किया कि वह पार्टी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एक शानदार मुख्यमंत्री हैं लेकिन उन्हें जननेता बनने में समय चाहिए.

अमर सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव पूरी तरह शानदार हैं. पहली बार शासन संभालने वाले व्यक्ति के तौर पर विकास पर उनका ध्यान, विकास का उनका एजेंडा बेहतरीन है.’’

सिंह ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा कि वह जननेता नहीं हैं लेकिन जननेता बनने में समय लगता है. उनकी उम्र काफी कम है. मुलायम सिंह के संगठनात्मक कौशल एवं अनुभव और अखिलेश के युवा चेहरे का साथ होना बहुत जरूरी है.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, अमर सिंह, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह, उत्तर प्रदेश, Samajwadi Party, Amar Singh, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh, UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com