यह ख़बर 09 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रैगिंग से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, प्रोफेसर समेत पांच गिरफ्तार

खास बातें

  • सुसाइड नोट में उसने अपनी चार सीनियर लड़कियों के नाम लिखे हैं, इसके अलावा एक टीचर का भी नाम लिखा हुआ है। पुलिस ने इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया है।
भोपाल:

भोपाल में एक फार्मेसी कॉलेज की छात्रा ने रैगिंग से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। फार्मेसी की सेकेंड ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने से पहले अपने कमरे में सुसाइड नोट छोड़ा।

सुसाइड नोट में उसने अपनी चार सीनियर लड़कियों के नाम लिखे हैं, इसके अलावा एक टीचर का भी नाम लिखा हुआ है। पुलिस ने इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया है। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि ये पांचों लोग उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने और दुष्कर्म करने की धमकी दे रहे थे।

मृतक छात्रा ने सुसाइड नोट में गिरफ्तार लोगों पर जबरदस्ती अपने काम करवाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत करने पर उसे लगातार धमकी दी जा रही थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने इन सभी पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री ने मृतक लड़की के घर जाकर दुख जताया। उन्होंने पुलिसवालों को आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।