विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2013

सर्वदलीय बैठक में भूमि अधिग्रहण विधेयक पर सहमति नहीं बन पाई

नई दिल्ली: सर्वदलीय बैठक में गुरुवार को भूमि अधिग्रहण विधेयक पर सहमति नहीं बन पाई। इसके मद्देनजर सरकार ने प्रस्तावित विधेयक के मसौदे को संबंधित नेताओं के पास भेजने का फैसला किया है। अगली बैठक में उनके सुझावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

संसद भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक विभिन्न दलों के नेताओं ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे। ग्रामीण विकासमंत्री जयराम रमेश ने बैठक में कहा कि विधेयक पर संशोधनों की संख्या घटकर 28 रह गई है। सरकार को भरोसा है कि चालू सत्र में यह विधेयक पारित हो जाएगा।

सदस्यों द्वारा प्रस्तावित विधेयक के कुछ प्रावधानों पर आपत्ति जताए जाने के बाद संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ और रमेश ने कहा कि विधेयक की प्रतियां सभी पार्टियों को आज रात तक भेज दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी दल विधेयक का अध्ययन करने के बाद 20 मार्च को होने वाली अगली बैठक में अपने सुझाव दे सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूमि अधिग्रहण बिल, सर्वदलीय बैठक, All Party Meeting, Land Acquisition Bill
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com