इस्लामाबाद:
पाकिस्तान सेना ने कहा है कि भारतीय सेना के साथ 'हॉटलाइन' सहित संचार के सारे रास्ते खुले हुए हैं. वहीं, उसने भारत पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया.
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने कहा कि 'पाकिस्तानी और भारतीय सेनाओं के बीच संपर्क कायम है'. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि सैन्य कार्रवाई महानिदेशक ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के बाद फोन पर बात की है.
उन्होंने बताया कि दोनों सेनाओं के बीच हॉटलाइन सहित संचार के सारे रास्ते खुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य निगरानी समूह और भारत भी हालात की निगरानी कर रहा है तथा अपने इसके मुख्यालयों को सूचना दे रहा है.
पढ़ें- काबुल में शांति सिर्फ कश्मीर के रास्ते हो सकती है : पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा
2018 तक भारत-पाकिस्तान सीमा सील करने का लक्ष्य : गृहमंत्री राजनाथ सिंह
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने कहा कि 'पाकिस्तानी और भारतीय सेनाओं के बीच संपर्क कायम है'. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि सैन्य कार्रवाई महानिदेशक ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के बाद फोन पर बात की है.
उन्होंने बताया कि दोनों सेनाओं के बीच हॉटलाइन सहित संचार के सारे रास्ते खुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य निगरानी समूह और भारत भी हालात की निगरानी कर रहा है तथा अपने इसके मुख्यालयों को सूचना दे रहा है.
पढ़ें- काबुल में शांति सिर्फ कश्मीर के रास्ते हो सकती है : पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा
2018 तक भारत-पाकिस्तान सीमा सील करने का लक्ष्य : गृहमंत्री राजनाथ सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, भारत, पाकिस्तान सेना, भारतीय सेना, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस, लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा, Pakistan, India, Pakistan Army, Indian Army, Inter Services Public Relations, Asim Bajwa