
भगवंत मान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सांसद भगवंत मान के खिलाफ शराब पीने के आरोप को 'निराधार' बताया है। पार्टी ने मांग की कि संसद में एक प्रणाली होनी चाहिए, जिसके तहत परिसर में प्रवेश करने से पहले सांसदों की जांच की जानी चाहिए।
आप नेता आशुतोष ने बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश करते हुए दावा किया कि वह सत्तारूढ़ पार्टी और अन्य पार्टी के कई ऐसे सांसदों को जानते हैं जो नशे की हालत में संसद जाते हैं।
आशुतोष ने कहा, 'हमने कहा है कि एक ऐसी प्रणाली होनी चाहिए जिसके तहत नशे में संसद जाने वाले सांसदों की जांच होनी चाहिए। मैं जानता हूं कि बीजेपी और बीजेपी के बाहर के कई सांसद नशे की हालत में संसद जाते हैं। मैं उनके नाम नहीं लेना चाहता हूं।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आप नेता आशुतोष ने बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश करते हुए दावा किया कि वह सत्तारूढ़ पार्टी और अन्य पार्टी के कई ऐसे सांसदों को जानते हैं जो नशे की हालत में संसद जाते हैं।
आशुतोष ने कहा, 'हमने कहा है कि एक ऐसी प्रणाली होनी चाहिए जिसके तहत नशे में संसद जाने वाले सांसदों की जांच होनी चाहिए। मैं जानता हूं कि बीजेपी और बीजेपी के बाहर के कई सांसद नशे की हालत में संसद जाते हैं। मैं उनके नाम नहीं लेना चाहता हूं।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम आदमी पार्टी, सांसद, भगवंत मान, शराब, आशुतोष, बीजेपी, Alcoholism, Bhagwant Mann, AAP, Punjab, Punjab News, BJP, Ashutosh, पंजाब, पंजाब न्यूज