पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव (West Bengal assembly by-election) में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं भबानीपुर सीट से करीब 34 हजार वोटों की बढ़त बना चुकी हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री औऱ सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी उन्हें पहले ही बधाई दे दी है. अखिलेश ने रविवार को उपचुनाव में ममता बनर्जी (Mamata banerjee) की पार्टी की भारी बढ़त के बीच ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये जो ममता दीदी जी की जीत है, वही तो 'सत्यमेव जयते' की रीत है.
ये जो ‘ममता दीदी जी' की जीत है
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021
वही तो ‘सत्यमेव जयते' की रीत है@MamataOfficial @AITCofficial
TMC ने बंगाल की तीनों सीटों भबानीपुर, जांगीपुर और समसेरगंज पर बढ़त बनाए रखी है. जबकि ओडिशा की पिपली सीट पर बीजेपी को पीछे छोड़ बीजेडी आगे हो गई है. ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टियां ही विधानसभा उपचुनाव में जीतती दिख रही हैं.
भबानीपुर सीट से 12वें राउंड की गिनती तक ममता बनर्जी ने 35457 वोटों से बढ़त बना ली है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 49 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल को 15821 वोट हासिल हुए हैं. सीपीएम के श्रीजिब को 1355 मत मिले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं