विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2019

अखिलेश यादव ने क्यों कहा- आखिरी बार उद्घाटन का शौक पूरा कर रहे हैं पीएम मोदी

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुक्रवार को कानपुर और लखनऊ में मेट्रो ट्रेन परियोजना का उद्घाटन किए जाने को लेकर उन पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने क्यों कहा- आखिरी बार उद्घाटन का शौक पूरा कर रहे हैं पीएम मोदी
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुक्रवार को कानपुर और लखनऊ में मेट्रो ट्रेन परियोजना का उद्घाटन किए जाने को लेकर उन पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "सुना है सपा के समय बनी लखनऊ व गाजियाबाद मेट्रो का पुन: उद्घाटन व कानपुर में शिलान्यास करने दिल्ली से माननीय आ रहे हैं. लगता है वो आखिरी बार उद्घाटन का शौक पूरा कर रहे हैं. बस लखनऊ वाले यह सुनिश्चित कर लें कि 'शिलापट्ट' पर उनके वरिष्ठ का नाम है कि नहीं."

लोकसभा चुनाव 2019 : सपा ने की 6 प्रत्याशियों की घोषणा, 3 सीटें गईं मुलायम सहित यादव परिवार के पास

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.  वहीं से वह अमौसी एयरपोर्ट से चलने वाली लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. 

वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने शुक्रवार को यह घोषणा की. पार्टी द्वारा जारी सूची में, सपा के प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव ने पांच अन्य लोकसभा उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए. सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेद्र यादव फिर से बदायूं से लड़ेंगे, वहीं यादव परिवार के एक अन्य सदस्य अक्षय यादव को फिरोजाबाद से उतारा गया है.

SP-BSP गठबंधन में शामिल होगी कांग्रेस? मिला नया ऑफर, नरम पड़े कांग्रेस के तेवर

यादव परिवार के गृहनगर इटावा से कमलेश कठेरिया लोकसभा प्रत्याशी बनाई गईं हैं, वहीं रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कॉल को उम्मीदवार बनाया गया है. शब्बीर बाल्मीकि बहराइच से चुनाव लड़ेंगे. सपा लोकसभा चुनाव मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ गठबंधन कर लड़ रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: