विज्ञापन
This Article is From May 15, 2015

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भड़के अखिलेश यादव, कहा- 'नेताओं का ड्रेस कोड भी तय कर दें'

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भड़के अखिलेश यादव, कहा- 'नेताओं का ड्रेस कोड भी तय कर दें'
लखनऊ: विज्ञापनों में नेताओं की फोटो लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक क्या लगाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भड़क गए और उन्होंने काफी तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब सुप्रीम कोर्ट यह भी बता दे कि नेताओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए और क्या-क्या करना चाहिए। उसे नेताओं का ड्रेस कोड भी तय कर देना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने कभी भी तस्वीरों की लड़ाई नहीं लड़ी है। इससे हमको कोई फर्क नहीं पड़ेगा।' उल्लेखनीय है कि सरकारी विज्ञापनों को लेकर कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा था कि सरकारी विज्ञापनों में सिर्फ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भारत के मुख्य न्यायाधीश की फोटो का इस्तेमाल हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी विज्ञापनों में जनता के पैसे के दुरुपयोग को रोकने के लिए दायर याचिका पर फैसला सुनाया था। शीर्ष न्यायालय ने कहा था कि सरकारी विज्ञापनों में नेताओं की फोटो का इस्तेमाल करना सही नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा था कि फोटो का इस्तेमाल कैसे होना है, यह लोग खुद तय करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विज्ञापन, नेता, सुप्रीम कोर्ट, उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव, ड्रेस कोड, Akhilesh Yadav, Supreme Court, Politicians, Dress Code