विज्ञापन
This Article is From May 01, 2017

पेट्रोल की चोरी को 'वोट की चोरी' से ऐसे जोड़ा अखिलेश यादव ने, उठाया यह सवाल

पेट्रोल की चोरी को 'वोट की चोरी' से ऐसे जोड़ा अखिलेश यादव ने, उठाया यह सवाल
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं.
नई दिल्ली: हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में यूपी के चुनाव में मिलती बड़ी हार देख सबसे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आवाज उठाई कि ईवीएम में गड़बड़ी के चलते पार्टी हार रही है. शाम होते होते समाजवादी पार्टी को भी करारी हार का सामना करना पड़ा और तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बुआ (मायावती) का साथ दिया और ईवीएम को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. 

उधर, पंजाब और गोवा में हार झेलने वाली आम आदमी पार्टी और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ईवीएम पर कई सवाल दागे और हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया. 

इन सबके बीच चुनाव आयोग लगातार अपने दावों पर अडिग रहा और अपने पूर्ववत के बयान कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है. 
  लेकिन शनिवार को यूपी एसटीएफ की कार्रवाई में कई पेट्रोल पंप पर रिमोट से पेट्रोल की मात्रा नियंत्रित करने का तरीका सार्वजनिक हुआ. पुलिस ने पेट्रोल पंप सील कर दिए. इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी ऐसा हो सकता है. अखिलेश ने लिखा कि टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: