विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2013

अदालत ने अकबरुद्दीन को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के आदिलाबाद जिले के निर्मल नगर की एक अदालत ने शुक्रवार को एमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में सौंपने का आदेश दिया।

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में ओवैसी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और वे अभी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में आदिलाबाद जिला जेल में बंद हैं।

निर्मल नगर के दंडाधिकारी की अदालत ने पुलिस की ओर से हिरासत की मांग करने वाली अर्जी पर अपना आदेश दिया।

बुधवार को अदालत में पेश करते हुए पुलिस ने मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) विधायक अकबरुद्दीन से आगे की पूछताछ के लिए सात दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की थी। अदालत ने एमआईएम नेता को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजते हुए कहा था कि पुलिस की अर्जी पर बाद में आदेश दिया जाएगा।

अब पुलिस शनिवार से पांच दिनों तक अकबर से रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूछताछ करेगी। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें निर्मल टाउन लाएगी या आदिलाबाद में ही उनसे पूछताछ की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अदालत, Akbaruddin Ovaisi, अकबरुद्दीन ओवैसी, पुलिस हिरासत, Police Custody