विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2019

अकाली दल और बीजेपी के झगड़े में कूदा संघ

आरएसएस के सिख विंग 'राष्ट्रीय सिख संगत' ने कहा- अकाली दल हमेशा धार्मिक स्थानों का उपयोग अपने राजनैतिक हितों के लिए करता रहा है

अकाली दल और बीजेपी के झगड़े में कूदा संघ
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

आरएसएस की सिख विंग 'राष्ट्रीय सिख संगत' ने कहा है कि ''अकाली दल हमेशा धार्मिक स्थानों का उपयोग अपने राजनैतिक हितों के लिए करता रहा है.अकाली दल ने अपने राजनीतिक हित और सत्ता के बल पर गुरमीत राम रहीम को माफ करवाया था.'' संगत ने कहा है कि मनजिंदर सिरसा को पार्टी विधायक रहते हुए पार्टी की आलोचना का अधिकार नहीं है.

अकाली दल को तकलीफ़ है कि अच्छे सिख बोर्ड में आ जाएंगे तो उसकी मनमर्जी कम होगी और तख़्त साहिब का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हितों के लिए नहीं कर पाएंगे.

कहा गया है कि महाराष्ट्र बोर्ड का निर्णय सरकार का निर्णय है क्योंकि वह कानून के तहत होता है. इससे पहले भी कानून में सरकार की जिम्मेदारी रखी गई है कि अच्छे सिखों को समाज सेवा और श्री तख्त साहिब के लिए आगे लाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
RSS