विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2017

अजय बिसारिया पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त किए गए

सन 1987 बैच के आईएफएस अधिकारी अजय बिसारिया अब तक पोलैंड में भारतीय राजदूत थे

अजय बिसारिया पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त किए गए
अजय बिसारिया पाकिस्तान के लिए भारत के उच्चायुक्त नियुक्त किए गए हैं.
नई दिल्ली: पोलैंड में तैनात भारतीय राजदूत और अनुभवी राजनयिक अजय बिसारिया को पाकिस्तान में देश का नया उच्चायुक्त (हाई कमिश्नर) नियुक्त किया गया है. यह घोषणा बुधवार को रात में विदेश मंत्रालय द्वारा की गई.

सन 1987 बैच के आईएफएस अधिकारी बिसारिया गौतम बंबावाले का स्थान लेंगे जिन्हें पिछले महीने चीन में नियुक्त किया गया है.

VIDEO : पाक से कार्रवाई की मांग

मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह अपनी जिम्मेदारी जल्द संभालेंगे.’’ बिसारिया की नियुक्ति ऐसे समय की गई है जब भारत में श्रृंखलाबद्ध आतंकवादी हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंधों में ठंडापन है. इन हमलों में पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों द्वारा उड़ी, पठानकोट में किया गया हमला शामिल है.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: