नोएडा-गाजियाबाद समेत दिल्ली-NCR के इन शहरों की हवा 'खराब' स्तर पर

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR AQI) के गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद शहर में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में है.

नोएडा-गाजियाबाद समेत दिल्ली-NCR के इन शहरों की हवा 'खराब' स्तर पर

वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है. (सांकेतिक तस्वीर)

खास बातें

  • दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता खराब
  • 401 से 500 AQI माना जाता है गंभीर
  • खराब हवा में सांस लेने में होती है दिक्कत
नई दिल्ली:

सरकारी एजेंसी द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद शहर में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने जानकारी दी कि दिल्ली से सटे इन पांचों शहरों में प्रदूषण की स्थिति भी चरम पर है. CPCB वायु गुणवत्ता सूचकांक पर नजर रखती है.

वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, 0 से 50 के बीच के स्तर को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 को संतोषजनक माना जाता है. 101 से 200 के बीच को मध्यम स्थिति में समझा जाता है. 201 से 300 के बीच को खराब स्थिति में माना जाता है. 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर समझा जाता है.

'पंजाब में पराली जलाने के केस एक साल में 44% बढ़े, 6 जिले सबसे आगे', SC में बोली केंद्र सरकार

CPCB के अनुसार, गुरुवार शाम 4 बजे तक बीते 24 घंटे का AQI गाजियाबाद में 277 था. ग्रेटर नोएडा में इसकी स्थिति 283 बनी हुई थी, नोएडा में 267, फरीदाबाद में 213 और गुड़गांव में 241 था. बुधवार को गाजियाबाद का AQI 319 था. वहीं ग्रेटर नोएडा में 331, नोएडा में 280, फरीदाबाद में 222 और गुड़गांव में 221 था. CPCB का मानना है कि वायु गुणवत्ता के खराब स्थिति में होने पर सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी महसूस और होती है.

VIDEO: दिल्ली : खराब होती हवा के चलते बिक रहे हैं पौधे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)