विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2019

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में, स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राहत की लगाई गुहार

मौसम विभाग ने शुक्रवार से तेज हवाएं चलने कि भविष्यवाणी की है जिससे वायु प्रदूषण कुछ कम होने का अनुमान है.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में, स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राहत की लगाई गुहार
दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवक्ता गंभीर श्रेणी में
नई दिल्ली:

दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में रहा और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण की मोटी चादर फैली रही. बुधवार रात को अधिकारियों द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में स्कूल दो दिन के लिए बंद हैं. अत्यधिक वायु प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने स्कूल बंद करने का सुझाव दिया था. जिस कारण दो दिनों के लिए स्कूल बंद थें. गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर बच्चों को घरों के भीतर ही कैद रहना पड़ा.

कुछ बच्चों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे वायु प्रदूषण कम करने के उपाय करने का आग्रह किया है. ईशान महंत नामक एक छात्र ने पत्र में लिखा, "मैं पहले फुटबाल खेलना पसंद करता था लेकिन अब केवल टीवी पर ही देख पाता हूँ. मैं बाहर नहीं खेल सकता क्योंकि हवा बहुत जहरीली है." एक अन्य छात्र ने लिखा, "इस समय स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हमें भारत सरकार और प्रभावित राज्य सरकारों से एक मजबूत निर्देश की आवश्यकता है. हमें विश्वास है कि हमारे प्रिय प्रधानमंत्री निश्चित ही इस पर एक मजबूत फैसला लेंगे."

प्रदूषण की वजह से Delhi-NCR के सभी स्कूल बंद, आज भी धुंध की चादर में लिपटी है दिल्ली

शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) और खराब होकर दोपहर 2.30 बजे 463 रहा जो सुबह 9.30 बजे दर्ज किए गए सूचकांक से तीन बिंदु अधिक था. द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 496 दर्ज किया गया. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और नेहरू नगर में एक्यूआई का स्तर 490 रहा. केवल दिल्ली के आया नगर में स्थिति कुछ सुधरी हुई नजर आई जहाँ एक्यूआई 382 दर्ज किया गया. दिल्ली के आसपास के शहरों में भी वायु की गुणवत्ता कमोबेश उतनी ही खराब रही. मौसम विभाग ने शुक्रवार से तेज हवाएं चलने कि भविष्यवाणी की है जिससे वायु प्रदूषण कुछ कम होने का अनुमान है. बुधवार को ईपीसीए ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कारक ईंधन पर चलने वाले उद्योगों, हॉट मिक्स प्लांट और पत्थर तोड़ने वाली मशीनों पर पाबंदी की मियाद 15 नवंबर तक बढ़ा दी थी.

VIDEO: नेशनल रिपोर्टर: प्रदूषण से तबाह दिल्ली-NCR

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: