प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली/लंदन:
बम धमाके की धमकी के बाद मुंबई से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया (Air India) के एक विमान को लंदन के एक हवाई अड्डे पर एहतियातन उतरना पड़ा. एयरलाइन ने यह जानकारी दी. एयर इंडिया (Air India) ने ट्वीट किया कि विमान लंदन में स्टैन्स्टेड हवाई अड्डा पर उतरा. एयरलाइन ने कहा, 'एआई 191 मुंबई-नेवार्क बम धमाके की धमकी के कारण 27 जून को लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर एहतियातन उतरा है.'
#UPDATE pic.twitter.com/gR7zYeS14K
— London Stansted Airport (@STN_Airport) June 27, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं