विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2015

एयर होस्टेस ने पायलट पर अपमान करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

एयर होस्टेस ने पायलट पर अपमान करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
फाइल फोटो
कोच्चि: विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस ने एक वरिष्ठ पायलट के खिलाफ कार्यस्थल पर उसका अपमान करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने माना कि एयर होस्टेस ने एक महीने पहले वरिष्ठ पायलट के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

शिकायत के ब्यौरे के बारे में जानकारी देने से इंकार करते हुए पुलिस ने कहा कि उस मामले पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है, जिसकी जांच चल रही है।

एयरलाइन के सूत्रों ने कहा कि ब्रीफिंग सत्र के दौरान पायलट की ओर से महिला के साथ आपत्तिजनक कुछ भी नहीं किया गया और इस मौके पर दूसरे सहकर्मी भी मौजूद थे।

एयर होस्टेस ने एयरलाइन के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और न ही उसने विभागीय जांच की मांग की है।

मुंबई से ताल्लुक रखने वाली एयर होस्टेस फिलहाल छुट्टी पर है और वह अब तक काम पर नहीं लौटी है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों का कहना है कि उसे कुछ दिनों की छुट्टी दी गई थी, लेकिन उसने छुट्टी बढ़ाने की कोई वजह नहीं बताई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, एयर होस्टेस, एयर होस्टेस का अपमान, एयर इंडिया पायलट, Air India, Air Hostess, Air Hostess Molested, Air India Pilot
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com