विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, 132 सैन्‍यकर्मी बाल-बाल बचे

एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, 132 सैन्‍यकर्मी बाल-बाल बचे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
श्रीनगर: एयर इंडिया के एक विमान पर सवार थलसेना के 132 कर्मी गुरुवार को उस वक्त बाल-बाल बच गए जब श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमान उतरने के बाद उसका एक टायर फट गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से आए इस चार्टर्ड विमान में यह हादसा अपराह्न करीब दो बजे हुआ।

सूत्रों ने बताया कि एयरबस ए320 में कुल 132 रक्षा कर्मी सवार थे। उन्होंने बताया कि जब टायर फटा उस वक्त विमान जमीन पर करीब एक किलोमीटर का सफर तय कर चुका था। इस घटना में रनवे को भी नुकसान पहुंचा जिससे सभी विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ। सूत्रों ने बताया कि कुल 14 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि गो एयर की पांच, इंडिगो की चार, स्पाइसजेट की दो और जेट एयरवेज, विस्तारा और एयर इंडिया की एक-एक उड़ानें रद्द की गईं। कुछ घंटे बाद एयर इंडिया ने एक ट्वीट में कहा कि रनवे दुरुस्त कर लिया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, श्रीनगर हवाई अड्डा, थलसेना, विमान का टायर फटा, Air India, Srinagar Airport, Army, Plane’s Tyre Bursts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com