''बीजेपी के 300 सांसद जीते तो क्‍या बोगसिंग से जीते'' : चुनाव सुधार बिल पर असदुद्दीन ओवैसी का सवाल

ओवैसी ने कहा, 'सरकार का जस्टीफिकेशन झूठ है हर साल वोटर लिस्ट में फॉर्म 7 और फार्म 20 होता है.अगर किसी का नाम दो जगह पर है तो पोलिंग के दिन कोई भी पार्टी उसको चैलेंज कर सकती है और उसको रोक सकती है.'

नई दिल्‍ली :

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव कानून संशोधन मामले में सरकार पर निशाना साधा है. चुनाव सुधार बिल सहित विभिन्‍न मुद्दों पर NDTV से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, 'सरकार का जस्टीफिकेशन झूठ है हर साल वोटर लिस्ट में फॉर्म 7 और फार्म 20 होता है.अगर किसी का नाम दो जगह पर है तो पोलिंग के दिन कोई भी पार्टी उसको चैलेंज कर सकती है और उसको रोक सकती है.' उन्‍होंने सवालिया लहजे में कहा, 'बीजेपी के 300 एमपी जीत गए, तो क्या बोगसिंग से कामयाब हुए, इतने राज्यों में बीजेपी की सरकार है तो क्या वहां बोगसिंग से जीते. असल मुद्दा है कि आधार  को कार्ड से जोड़ना गलत है '

मुंबई में गरजे ओवैसी ने मुसलमानों से पूछा-'पॉलिटिकल सेक्युलरिज्म से क्या मिला? इसमें न फंसे'

AIMIM नेता ने कहा, 'आधार को केवल वेलफेयर मेजर्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि आप ऐसा लेजिस्लेशन नहीं बना सकते. देश की जनता को समझने की जरूरत है कि इलेक्शन कमीशन एक संवैधानिक बॉडी है और मुझे एपिक कार्ड कोन्सीट्यूशनल प्रोसेस से मिलता है.' उन्‍होंने कहा कि  2018 में आंध्र प्रदेश में टीडीपी की सरकार थी, वहां पर उन्होंने एक सेवा मित्र एप बनाया और एक आईटी फर्म को 'आधार' का डेटा लीक करवाया गया.  इसके आधार पर टीडीपी के कार्यकर्ता उन इलाकों में जाते और वहां पता करते. बाद में तेलंगाना में कंप्लेंट की कि लाखों लोगो के नाम निकाल दिए गए. ओवैसी ने कहा, 'अगर सरकार को पता होगा कि एस एरिया के लोग हमें वोट नहीं दे रहे हैं तो वे निकाल दिए जाएंगे. ऐसे में सीक्रेट बैलेट खत्म हो जाएगा. बल्क में आंध्र प्रदेश का डेटा लीक हो गया था. अगर मेरे सारे डिटेल्स इलेक्शन के समय कियी पॉलिटिकल पार्टी के पास होंगे तो उनका दुरुपयोग हो सकता है. इस मामले में सरकार डेमोक्रेसी के खिलाफ काम कर रही है.' 

तृणमूल के राज्‍यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन को संसद के बचे सत्र से निलंबित किया गया

लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने संबंधी प्रस्‍ताव पर ओवैसी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि लड़कियां कब शादी करेंगी? वे 18 साल की उम्र में नेता चुन सकती हैं, मगर शादी नहीं कर सकतीं. हम कह रहे हैं कि लड़कों की उम्र 18 कर दो.' सरकारी डेटा बताता है कि 45 फीसदी गरीब घरों में चाइल्ड मैरिज होती है, 19 फीसदी अमीर घरों में होती है. अमेरिका में 14 साल में शादी की इजाजत है, यूके में 16 साल, न्यूजीलैंड में 16-19 साल क्योंकि वहां पर लड़कियों के लिए पढ़ाई अच्छी की गई है. उन्हें मजबूत बनाया जा रहा है. यहां पर सरकार महिलाओं के लिए क्या कर रही है? महिलाओं का वर्क पार्टिसिपेशन जो 2005 में 26 फीसदी था, वह था वो 2020 में 16 फीसदी रह गया है. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के 446 करोड़ में से 79 फीसदी मोदी के ऐड में खत्म हो गया. उनको (लड़कियों को) करने दीजिए जब वो करना चाहती हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ओवैसी ने कहा, 'मेरी डिमांड है कि लोगों को 25 नहीं, 21 साल में सांसद बनना चाहिए, बीजेपी आडवाणी का इस्तीफा भूल गई है. लखीमपुर खीरी मसले पर कहा, 'आप ही की गाड़ी थी, आप ही के बेटे ने किसानों की हत्या की.' उन्‍होंने कहा कि सरकार समझती है देश की जनता बेवकूफ है. मुंबई में ब्लास्ट हुआ, एक लड़की के नाम पर वैन थी उसे सजा दी गई, तो मंत्री को भी देनी चाहिए. सरकार को उन्हें हटाना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार इलेक्शन के लिए रेगुलर प्रोग्राम कर रही है. अगर मैं कहीं मोहन भागवत के साथ फोटो डाल दूं तो क्या होता? मगर, मुलायम सिंह यादव कर सकते हैं. उस पर कोई उंगली नहीं उठाता? 2019 में मोदी को मुलायम सिंह आशीर्वाद देते हैं तो कोई कुछ नहीं कहता है. हम जब मुस्लिम के लिए लड़ेंगे तो आप नाराज हो जाते हैं. ये हिप्पोक्रेसी है.' आम चुनाव में अपोजीशन के चेहरे को लेकर सवाल पर एआईएमआईएम नेता ने कहा, अपो‍जिशन यानी विपक्ष का चेहरा वो हैं जिन्होंने कोविड में अपनों को खोया. जिनके परिवार वालों को ऑक्सीजन नहीं मिला और वो मर गए. जो आज बेरोजगार हैं. इंफ्लेशन की वजह से जो लोग अपनी सेविंग खो रहे हैं वो हैं, जो पेट्रोल डीजल की मार झेल रहे हैं वो हैं.'