AIMIM पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि संघ ऐसा भारत चाहता है, जहां एक धर्म और पहचान सर्वोच्च हो. ओवैसी ने ट्वीट किया, 'संविधान व्यक्तिगत गरिमा, विविधता और सामाजिक न्याय का प्रतीक है. जब संघ संविधान की सराहना करता है तो वह इन आवश्यक मूल्यों की कभी बात नहीं करता है क्योंकि वह ऐसा भारत चाहता है, जहां एक धर्म और पहचान सर्वोच्च हो. यह हमारे संस्थापकों की दृष्टि 'बराबर और सिर्फ भारत' के विपरीत ध्रुवीय है.'
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. इस जीत से उत्साहित ओवैसी ने कहा है कि वह अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूरी ताकत से ताल ठोकेंगे. AIMIM के बंगाल में चुनाव लड़ने पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'ओवैसी (की पार्टी) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में उतरें या नहीं उतरें, लेकिन हमें विश्वास है कि वहां दो तिहाई बहुमत से हमारी सरकार बनेगी.'
AIMIM मुखिया ने पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा बिहार के चुनावों में उनकी पार्टी को 'वोटकटवा' कहने पर भी निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र में मुस्लिमों के कल्याण के लिए क्या किया है. ओवैसी ने कहा, 'AIMIM 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लड़ेगी. वक्त बताएगा कि हम किसके साथ गठजो़ड़ करते हैं.'
VIDEO: ओवैसी ने कहा, पूरे देश में चुनाव लड़ना हमारा अधिकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं