विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2017

एम्स के डॉक्टरों को साइकोलॉजिस्ट की जरूरत, तनाव बन रहा है आत्महत्या का कारण

रेजिडेंट डॉक्टरों की आत्महत्या की घटनाओं और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों का हवाला देते हुए एम्स आरडीए ने निदेशक को लिखे अपने पत्र में 24x7 हेल्पलाइन नम्बर की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है.

एम्स के डॉक्टरों को साइकोलॉजिस्ट की जरूरत, तनाव बन रहा है आत्महत्या का कारण
फाइल फोटो
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने संस्थान के निदेशक से उसके सदस्यों के मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने को लेकर उनकी काउंसलिंग के लिए साइकोलॉजिस्ट भर्ती करने का अनुरोध किया. पिछले कुछ समय से डॉक्टरों के आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी हैं.

AIIMS पेपर लीक मामला: हाई कोर्ट ने जांच की मांग करने वाली याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा

रेजिडेंट डॉक्टरों की आत्महत्या की घटनाओं और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों का हवाला देते हुए एम्स आरडीए ने निदेशक को लिखे अपने पत्र में 24x7 हेल्पलाइन नम्बर की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है, जहां डॉक्टर तनाव की स्थिति में फोन कर मदद मांग सकते हैं.

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com