यह ख़बर 09 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

‘सौतेला व्यवहार’ को लेकर अन्नाद्रमुक ने संप्रग की आलोचना की

खास बातें

  • तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने शनिवार को आरोप लगाया कि संप्रग सरकार राज्य के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है और इससे संघीय व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
चेन्नई:

तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने शनिवार को आरोप लगाया कि संप्रग सरकार राज्य के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है और इससे संघीय व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

पार्टी अध्यक्ष ई मधुसुधानन और सुप्रीमो जयललिता की उपस्थिति में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र की आलोचना की गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक प्रस्ताव लाया गया जिसमें कहा गया है कि केंद्र के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के गठन जैसे कदमों पर राज्यों से विमर्श नहीं करने, खाद्य सुरक्षा विधेयक लागू कर राज्य में प्रभावशाली पीडीएस को बाधा पहुंचाने, चीनी क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त करने और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी से संघीय प्रणाली को नुकसान पहुंच रहा है।