विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

हेलीकाप्टर सौदा : कार्रवाई करिए, धमकाइये मत - सरकार से बोले एके एंटनी

हेलीकाप्टर सौदा : कार्रवाई करिए, धमकाइये मत - सरकार से बोले एके एंटनी
नई दिल्‍ली: पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आज स्वीकार किया कि अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन तत्कालीन संप्रग सरकार ने कोई गलत काम नहीं किया। उन्होंने सरकार से कहा कि वह कांग्रेस नेताओं को धमकाने या ब्लैकमेल किए बिना इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने राज्यसभा में अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे के बारे में हुई अल्पकालिक चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही।

वाजपेयी सरकार ने किया था मानकों में बदलाव : एंटनी
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती राजग सरकार ने अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए खरीदे जाने वाले हेलीकाप्टरों के मानकों में बदलाव किए थे।

राजनीतिकरण मत करिए, आपको पछताना पड़ेगा : एके एंटनी
एंटनी ने कहा, 'संदेह पैदा करने का प्रयास मत करिए, आप सफल नहीं होंगे। राजनीतिकरण मत करिए, आपको पछताना पड़ेगा। यदि आपके पास सभी साक्ष्य हैं तो कठोर कार्रवाई करिए। किन्तु धमकी मत दीजिए और ब्लैकमेल मत करिए।' इस सौदे को लेकर संप्रग सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का बचाव करते हुए कहा, 'यह बात बिना संदेह के साबित हुई है कि भ्रष्टाचार हुआ। यह इटली का निर्णय है। सभी कानूनी अड़चनें पूरी हो चुकी हैं, आपको कार्रवाई करनी है।'

'आपको पहले पंचाट प्रक्रिया को तेज करना होगा...'
सरकार को इस मामले को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का सुझाव देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'आपको पहले पंचाट प्रक्रिया को तेज करना होगा...अब भ्रष्टाचार साबित हो चुका है तथा हमें हजारों करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में मिल सकते हैं।' उन्होंने सरकार से कहा कि वह उस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करे, जिसने धन दिया तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करे जिसने इसे लिया, भले ही वे कोई भी हों।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एके एंटनी, अगुस्‍ता वेस्‍टलैंड मामला, कांग्रेस, संप्रग सरकार, AK Antony, Agusta Westland Helicopter Deal, Congress, UPA Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com