विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2020

शशि थरूर विवाद के बाद स्पीकर ने संसदीय समितियों को लिखा पत्र, निर्देश 55 की दिलाई याद 

स्पीकर ने कहा, 'संसदीय समिति छोटी संसद की तरह हैं.  वहां सरकार के सभी फैसलों और नीतियों की समीक्षा होती है ताकि सरकार की अधिकतम जवाबदेही तय हो सके.'

शशि थरूर विवाद के बाद स्पीकर ने संसदीय समितियों को लिखा पत्र, निर्देश 55 की दिलाई याद 
लोकसभा स्पीकर ने सभी संसदीय समितियों के अध्यक्षों को पत्र लिखा.
नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने सभी संसदीय समितियों के अध्यक्षों को पत्र लिखा है. यहां उन्होंने निर्देश 55 की याद दिलाई है, जिसके तहत इसके तहत संसदीय समितियों की कार्यवाही गोपनीय रखा जाना चाहिए. इस निर्देश के अनुसार सदस्यों को समिति की कार्यवाही के बारे में मीडिया को नहीं बताना चाहिए जब तक कि समिति की रिपोर्ट संसद में नहीं रख दी जाती है. विषयों के चयन के समय नियम 270 का ध्यान रखा जाना चाहिए. इसके तहत किसी भी व्यक्ति, दस्तावेज अथवा रिकॉर्ड को समन करने के बारे में स्पीकर मामला स्पीकर को देना चाहिए और उनका निर्णय ही अंतिम है. परंपरा के अनुसार समिति ऐसे विषयों को नहीं लेती जो अदालतों में लंबित हैं, भविष्य की समितियों की बैठको में इनका ध्यान रखा जाना चाहिए.

शशि थरूर विवाद के बाद लिखा है यह पत्र
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और राज्यवर्धन राठौड़ ने स्पीकर को लिखकर थरूर की शिकायत की थी. थरूर पर आरोप था कि उन्होंने बिना समिति में चर्चा किए फेसबुक के अधिकारियों को बुलाने का ट्वीट किया था.

'संसदीय समिति छोटी संसद की तरह' 
स्पीकर ने कहा, 'संसदीय समिति छोटी संसद की तरह हैं.  वहां सरकार के सभी फैसलों और नीतियों की समीक्षा होती है ताकि सरकार की अधिकतम जवाबदेही तय हो सके.'

यह भी पढ़ें- फेसबुक मामला : राहुल गांधी, शशि थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

उन्होंने कहा कि ये समितियां सरकार और संसद तथा संसद और आम लोगों के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं इसलिए जरूरी है कि सरकार और समितियां आपस में मिल कर काम करें ताकि जनकल्याण का लक्ष्य बेहतर ढंग से हासिल किया जा सके.

दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस मामले में आईटी मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सामने सवाल-जवाब के लिए फेसबुक को समन भेजने की बात कही थी. थरूर इस समिति के अध्यक्ष हैं. उनके इस बयान पर जहां तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने उनका समर्थन किया, वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट कर कहा कि थरूर के पास अनुमति के बिना ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें- 'फेसबुक और नफरत फैलाने वाले भाषण' : इस बड़े विवाद की 10 अहम बातें

निशिकांत दुबे और शशि थरूर के बीच जुबानी जंग अमेरिकी अखबार में छपे एक लेख के सामने आने के बाद शुरू हुई.  14 अगस्त को अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' में छपे एक लेख में कहा गया था कि फेसबुक ने भारत में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए हेट स्पीच के पोस्ट को जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया. लेख में फेसबुक के एक अधिकारी के हवाले से यह भी कहा गया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को दंडित करने से 'भारत में कंपनी के कारोबार पर असर पड़ेगा.' 

राहुल गांधी और शशि थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com