विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

यूपी, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में हाईअलर्ट, दिल्ली की सीमा पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  

कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब, और हरियाणा के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंजाब के तीन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली पुलिस भी हाईअलर्ट पर है. खासकर दिल्ली-हरियाणा से सटे बॉर्डर पर खास चौकसी बरतने को कहा गया है.

यूपी, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में हाईअलर्ट, दिल्ली की सीमा पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  
पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने आज गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली-हरियाणा से सटे बॉर्डर पर खास चौकसी बरती जा रही है
सिरसा में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है
गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की है हिंसा
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा. राम रहीम को कोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया है. कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब, और हरियाणा के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंजाब के तीन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली पुलिस भी हाईअलर्ट पर है. खासकर दिल्ली-हरियाणा से सटे बॉर्डर पर खास चौकसी बरतने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें : रोहतक या फिर अंबाला की जेल में रखे जाएंगे गुरमीत राम रहीम

VIDEO:  गुरमीत राम रहीम के समर्थकों का उत्पात, एनडीटीवी की टीम पर किया हमला



मध्यप्रदेश में भी पुलिस ने अलर्ट जारी किया
मध्यप्रदेश में भी पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, हरियाणा के सिरसा में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि यूपी के बागपत में भी अलर्ट जारी किया गया है. डेरा सच्चा सौदा आश्रम पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि यूपी के बागपत में बाबा गुरमीत राम रहीम का बिनोली थाना क्षेत्र के बरनावा में डेरा सच्चा सौदा के नाम से आश्रम है. जहां हर महीने बाबा का विशाल सत्संग होता है और उसमें लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com