महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में भी मांस की बिक्री पर तीन दिन के लिए रोक

महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में भी मांस की बिक्री पर तीन दिन के लिए रोक

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

जयपुर:

महाराष्ट्र सरकार के विवादित फैसले के बाद राजस्थान सरकार ने जैन समाज के त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में 17, 18 और 27 सितम्बर को मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है।

स्वायत्त शासन की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार मांस विक्रेताओं से 17 सितम्बर को जैन पर्यूषण 18 सितम्बर को सवंतसरी और 27 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के कारण मांस की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

परिपत्र के अनुसार आदेश सभी बूचडखानों पर लागू होंगे।

उधर, महाराष्ट्र में मीट बैन मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और बीएमसी को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने सरकार से इस मामले में हलफनामा देने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। मीट पर बैन के खिलाफ विक्रेताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि मांसाहार पर बैन को लेकर भेदभाव क्यों? इस बारे में सरकार को जवाब देना होगा। महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में भी मांस की बिक्री पर तीन दिन के लिए रोक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पढ़ें पूरी खबर लिंक पर क्लिक करके...
महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में भी मांस की बिक्री पर तीन दिन के लिए रोक