विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

चेन्नई : ‘कबाली’ देखकर लौट रहे इस मॉडल ने लड़की को गैंगरेप से बचाया, कहा- 'मुझे गर्व है...'

चेन्नई : ‘कबाली’ देखकर लौट रहे इस मॉडल ने लड़की को गैंगरेप से बचाया, कहा- 'मुझे गर्व है...'
नई दिल्ली: फिल्म 'कबाली' की चारों तरफ चर्चा है लेकिन इसके बीच रजनीकांत के एक फैन ने भी एक ऐसा काम कर दिखाया जो किसी हीरो से कम नहीं है। चेन्नई के मॉडल वसंत पॉल ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि किस तरह जब वह 'कबाली' का पहला शो (सुबह 3 बजे) देखकर लौट रहे थे तो एक अजीबोगरीब घटना ने उनका रास्ता रोक लिया...



'बचाओ अन्ना..'
वसंत ने घायल अवस्था की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'मेरे शरीर पर कई चोटें आई हैं लेकिन मुझे इन सब पर गर्व है...आज का दिन बहुत अच्छा था, मैंने कबाली देखी, वो भी पहला दिन पहला शो..कुछ करीबी दोस्तों से मिला...काफी मज़ा आया...और जब मैं घर लौट रहा था तब...'

इसके आगे वसंत ने बताया कि किस तरह वह एक अलग रास्ते से आ रहे थे और बीच में वह पेशाब करने के लिए रुके। वह सिगरेट पीने लगे लेकिन इसके बाद वसंत ने जो देखा उससे वह काफी परेशान हो गए। वसंत लिखते हैं 'मेरे पीछे एक खाली ज़मीन थी जहां से मुझे चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी..थोड़ी देर के लिए, मैंने सोचा शायद कोई जानवर है, लेकिन थोड़ी ही देर में मैं समझ गया कि यह तो किसी इंसान की आवाज़ है। मैं वापस जाने लगा लेकिन अचानक मुझे रोने की आवाज़ आई...बचाओ...अन्ना..अन्ना..अन्ना..'
 
(बॉलीवुड एक्टर आर.माधवन के साथ वसंत पॉल)

रस्सी से गला दबाया
इसके बाद वसंत गुस्से में चिल्लाए ताकि राह से गुज़रते लोग भी उनकी मदद के लिए आगे आएं। वसंत ने देखा वहां तीन आदमी थे जिनमें से एक ने उनके साथ लड़ाई शुरू कर दी, वहीं बाकी दो लड़के एक लड़की के कपड़े उतारने की कोशिश कर रहे थे, थोड़ी ही देर में एक मोटी रस्सी से वसंत का गला दबाने की कोशिश की गई। वसंत ने लिखा 'मैं जितना ज्यादा विरोध कर रहा था, रस्सी और ज्यादा गले को काट रही थी, स्थिति गंभीर होती जा रही थी। अच्छा यह हुआ कि इतनी देर में उस लड़की को बचकर निकलने का वक्त मिल गया और एक ऑटोवाले का भी इस ओर ध्यान चला गया। वह उसी वक्त रुका और उसने मुझे बचाया। उसने उन लोगों की पिटाई की लेकिन वे लोग भाग गए।'

वसंत ने आगे लिखा लड़की के कहने पर पुलिस में शिकायत नहीं की गई, लेकिन दुखद बात यह थी कि अगले आधे घंटे तक वसंत को उस इलाके में एक भी पुलिस वाला नहीं मिला जिसे इस घटना के बारे में बताया जा सकता। आखिर में वसंत ने लिखा 'किसी भी स्थिति से घबराइए नहीं, वह भी इसलिए कि आप अकेले हैं, अगर वजह सही है तो दुनिया आपका साथ देगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैन्नई, कबाली, मॉडल, गैंगरेप से बचाया, फिल्म, वसंत पॉल, फेसबुक, Chennai, Kabali, Model, Saved From Rape, Film, Vasanth Paul, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com