विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 27, 2018

दाऊद के बाद छोटा शकील का बेटा भी बना मौलाना, सिर पर टोपी, हाथ में माला लेकर कराची में पढ़ा रहा कुरान

फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के बेटे के बाद उसके दाएं हाथ छोटा शकील का इकलौता बेटा भी धर्मगुरु बन गया है.

Read Time: 3 mins
दाऊद  के बाद छोटा शकील का बेटा भी बना मौलाना, सिर पर टोपी, हाथ में माला लेकर कराची में पढ़ा रहा कुरान
खबर में दाऊद इब्राहिम की तस्वीर का प्रतीकात्मक इस्तेमाल किया गया है.
मुंबई: फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर के बेटे के मौलाना बनने के एक साल बाद उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील के इकलौते बेटे ने भी पाकिस्तान के कराची में आध्यात्मिक रास्ते पर अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं. वह पाकिस्तान के इसी शहर में रहते है. भरोसेमंद सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.

छोटा शकील की तीसरी संतान और सबसे छोटे बेटे 18 वर्षीय मुबश्शिर शेख ने हाल ही में 'हाफिज-ए-कुरान' बनकर हलचल पैदा कर दी. यहां मुंबई में भी कई ऐसे हैं जिन्हें इससे धक्का लगा है. 

ब्रिटेन की अदालत ने दाऊद के गुर्गे जबीर मोती को जमानत देने से किया इनकार

'हाफिज-ए-कुरान' उसे कहा जाता है, जिसने पूरा कुरान जुबानी याद हो. कुरान में 6,236 आयते शामिल हैं. इसे इस्लाम के किसी भी अनुयायी के लिए एक मील का पत्थर माना जाता है. 

युवा मुबश्शिर ने अब कराची के पड़ोस में लोगों को कुरान पढ़ाने और उसका प्रचार करना शुरू कर दिया है, जहां वह अपने बुजुर्ग पिता, बाबू मियां शकील अहमद शेख उर्फ छोटा शकील के साथ रहता है. छोटा शकील को दाऊद की 'डी कंपनी' का प्रमुख कर्ताधर्ता माना जाता है.

दाऊद के नाम पर बसपा विधायक को धमकी, ‘1 करोड़ रुपये दो वरना तुम्हारे लिए एक गोली काफी है’

माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा मोइन भी धर्मगुरु बन चुका है। 'मौलाना मोइन' से प्रेरित लग रहे छोटा शकील के बेटे मुबश्शिर ने भी अब टोपी पहनकर तस्बीह (माला) हाथ में ले ली है और लोगों के बीच कुरान की शिक्षाओं का प्रचार करने का फैसला किया है.

मोइन की तरह, मुबश्शिर ने भी अपने पिता के अपराध और आतंकी गतिविधियों को अस्वीकार किया है लेकिन अभी उनके साथ रहना जारी रखा है.अब यह सवाल उठने लगे हैं कि डॉन और उसके सहयोगियों द्वारा खड़े किए गए विशाल व्यापार और आपराधिक साम्राज्यों का वारिस कौन होगा. मुबश्शिर के अलावा, छोटा शकील की दो बेटियां जोया और अनम हैं, जिन्होंने कराची में ही डॉक्टरों से विवाह किया हुआ है.

मुंबई : दाऊद गैंग के सदस्य के घर से मिली एके-56 राइफल

वीडियो-जब्त होगी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Explainer : जम्मू में क्यों बढ़ रहे हैं आतंकी हमले? पैटर्न में क्या दिख रहा बदलाव?
दाऊद  के बाद छोटा शकील का बेटा भी बना मौलाना, सिर पर टोपी, हाथ में माला लेकर कराची में पढ़ा रहा कुरान
अब माननीय हुए भिंडरावाला के भक्त अमृतपाल,जानें खालिस्तान से लेकर संसद में शपथ तक का सफर
Next Article
अब माननीय हुए भिंडरावाला के भक्त अमृतपाल,जानें खालिस्तान से लेकर संसद में शपथ तक का सफर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;