नई दिल्ली:
बेनी प्रसाद वर्मा के बाद केंद्रीय नागिरक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने भी अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर तीखी टिप्पणी की है। अजित सिंह ने कहा है कि मुलायम को बोलने से पहले सोच लेना चाहिए कि वह क्या बोल रहे हैं, क्योंकि वह सुबह कुछ और बोलते हैं शाम को कुछ और।
अजित सिंह के मुताबिक मुलायम ने पहले सरकार की आलोचना की फिर उनके बेटे ने कहा कि हम समर्थन वापस ले लेंगे, लेकिन बाद में वह बदल गए। इससे तो उनकी पार्टी के लोग ही शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं।
वहीं बेनी प्रसाद वर्मा थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, बल्कि मुलायम सिंह यादव पर हमला और तेज कर रहे हैं। बेनी ने नए बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो ने मुसलमानों को धोखा दिया है और नरेंद्र मोदी के मददगार हैं। लेकिन इस सब पर कांग्रेस चुप है और बेनी के बयान को उनकी निजी राय बताकर पल्ला झाड़ रही है।
संसद में सहयोग देने वाली पार्टी पर अपने ही मंत्री बेनी प्रसाद के हमलों के बाद कांग्रेस क्या करेगी, सवाल यही उठ रहा है। सपा के सूत्र दावा कर रहे हैं कि बेनी प्रसाद वर्मा से मंत्री पद छिनेगा।
अजित सिंह के मुताबिक मुलायम ने पहले सरकार की आलोचना की फिर उनके बेटे ने कहा कि हम समर्थन वापस ले लेंगे, लेकिन बाद में वह बदल गए। इससे तो उनकी पार्टी के लोग ही शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं।
वहीं बेनी प्रसाद वर्मा थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, बल्कि मुलायम सिंह यादव पर हमला और तेज कर रहे हैं। बेनी ने नए बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो ने मुसलमानों को धोखा दिया है और नरेंद्र मोदी के मददगार हैं। लेकिन इस सब पर कांग्रेस चुप है और बेनी के बयान को उनकी निजी राय बताकर पल्ला झाड़ रही है।
संसद में सहयोग देने वाली पार्टी पर अपने ही मंत्री बेनी प्रसाद के हमलों के बाद कांग्रेस क्या करेगी, सवाल यही उठ रहा है। सपा के सूत्र दावा कर रहे हैं कि बेनी प्रसाद वर्मा से मंत्री पद छिनेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बेनी प्रसाद वर्मा, मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी, अजित सिंह, सपा, Beni Prasad Verma, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party, Ajit Singh, SP