
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद पी चिदंबरम ने बुधवार को पहली बार सुप्रीम कोर्ट में बहस की. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सीबीआई ईडी के मुकदमे में आरोपी और उनके वकील आज सुप्रीम कोर्ट में आमने-सामने दिखे. घरेलू हिंसा और तलाक के एक हाईप्रोफाइल मामले में ये तीनों एक-दूसरे के खिलाफ बहस करते नजर आए. खास बात यही थी कि दो दिग्गज वकील जो कि पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई के केस और प्रवर्तन निदेशालय के केस में उनकी पैरवी कर रहे हैं, आज वे उन्हींं के सामने इस केस में जिरह कर रहे थे.
जमानत पर तिहाड़ से बाहर आने के बाद पी चिदंबरम पहली बार कोर्ट में गाउन पहने नजर आए. घरेलू हिंसा और तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट में जिरह के दौरान दिलचस्प बात ये रही कि चिदंबरम के खिलाफ अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल बहस कर रहे थे.
मुंबई के बिजनेसमैन जयदेव श्रॉफ और पूनम भगत मामले में पी चिदंबरम ने जिरह की. सुप्रीम कोर्ट ने शुरुआती दलीलों के बाद मामले की सुनवाई टाल दी.
VIDEO : तिहाड़ जेल से रिहा हुए चिदंबरम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं