Afghanistan Crisis: अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. अफगानिस्तान के पहले स्वतंत्र न्यूज चैनल टोलो न्यूज (Tolo News) ने अपने रिपोर्टर जियार याद खान ( Ziar Yaad Khan) को राजधानी काबुल में तालिबानियों द्वारा मारे जाने की जानकारी दी थी. हालांकि जियार ने खुद ट्वीट करके इस रिपोर्ट को गलत बताया है . टोलो चैनल के इस रिपोर्ट के कहा, 'मेरी मौत की खबर झूठ है, तालिबान (Taliban)ने मुझे पीटा था.' जियार ने कहा कि तालिबानियों ने काबुल में उन्हें पीटा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'रिपोर्टिंग के दौरान काबुल की न्यू सिटी में मुझे पीटा गया था. कैमरा, तकनीकी उपकरण और मेरा निजी मोबाइल भी छीन लिया गया था. कुछ लोगों ने मेरी मौत की खबर फैला दी जो कि झूठ है. तालिबान ने बख्तरबंद लैंड क्रूजर से निकलकर बंदूक के बट से मुझे मारा था.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं