मदुरै / तिरुवनंतपुरम:
लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा के रास्ते में पाइप बम मिला है। यह पाइप बम आज मदुरै के पास आलमपट्टी नाम की जगह पर मिला। बम मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को खाली करा लिया है। आज आडवाणी की रथयात्रा का काफिला मदुरै से चलकर केरल की ओर जा रहा है। आडवाणी का रथ दो दिनों तक केरल के कई जिलों में घूमेगा। सबसे पहले आडवाणी केरल के कोलम जिले में पहुंचेंगे, जहां राज्य बीजेपी के नेता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह राजधानी तिरुवनंतपुरम जाएंगे और एक आमसभा को संबोधित करेंगे। आडवाणी की जनचेतना रथयात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ है और इसकी शुरुआत बिहार के सिताबदियारा से हुई थी। यह रथयात्रा 20 नंवबर को दिल्ली में खत्म होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आडवाणी, केरल, जनचेतना यात्रा