नई दिल्ली:
बिहार के सिताब दियारा से अपनी यात्रा निकालने के ठीक दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने काले धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वे इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएंगे। यात्रा से पहले आडवाणी का सम्मान करने आए दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के समूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, "जन चेतना यात्रा के दौरान मैं हालांकि भ्रष्टाचार महंगाई और गरीबी का मुद्दा तो उठाऊंगा ही, लेकिन काले धन के मुद्दे को मैं जोर-शोर से उठाऊंगा।" उन्होंने कहा, "पिछले कई सालों से मैं कहता आ रहा हूं कि विदेशी बैंकों में बड़ी मात्रा में काला बैंक जमा है, खासकर स्वीट्जरलैंड में।" आडवाणी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन काल के दौरान भारत सरकार ने स्वीट्जरलैंड के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। कांग्रेस ने आडवाणी के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "जहां तक काले धन का सवाल है संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने कई कदम उठाए हैं लेकिन आडवाणी जब देश के गृह मंत्री और उपप्रधनमंत्री थे तब उन्होंने काले धन के मुद्दे पर क्या किया।"
This Article is From Oct 09, 2011